मोतिहारी:रक्सौल थाना (Raxaul Police Station) क्षेत्र से पुलिस और एसएसबी (SSB) ने संयुक्त अभियान में 10 किलोग्राम चरस (Charas) के साथ दो तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया है. जब्त चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बजार (International Market) में ढ़ाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-रक्सौल में 2.5 करोड़ के चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, SSB के जवानों ने ऐसे दबोचा
लखनऊ में चरस की देनी थी डिलीवरी
एसपी नवीन चंद्र झा (SP Naveen Chandra Jha) ने बताया कि रक्सौल बाइपास पर इस्लामपुर (Islampur) के पास दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई. जिसके बैग से 10 किलो चरस बरामद हुआ है. दो युवक नेपाल से चरस लाकर लखनऊ में तस्करी करते थे. गिरफ्तार दोनों तस्कर रक्सौल थाना (Raxaul Police Station) क्षेत्र स्थित इस्लामपुर (Islampur) के रहने वाले समीर शेख (Sameer Sheikh) और केशव कुमार (Keshav Kumar) है. जबकि उनका साथी कौशर अली फरार हो गया.