बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जंगली जानवर के हमले से 2 लोग बुरी तरह जख्मी

कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगावां गांव में जंगली जानवर के हमले में दो लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, इस घटना के बाद वन विभाग की टीम मच्छरगावां गांव में पहुंची है और जानवर को ट्रैप करने की कोशिश में जुटी हुई है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Nov 29, 2020, 4:38 PM IST

मोतिहारी: जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगावां गांव में जंगली जानवर के हमले में दो लोग गंभीर रुप से हो गए. स्थानीय लोगों की ममद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने जानवर को चारो तरफ से घेर रखा है.

जानवर की नहीं हो सकी है पहचान
वन विभाग की टीम मच्छरगावां गांव में पहुंची है और जानवर को ट्रैप करने की कोशिश में जुटी हुई है. जानवर के पदचिह्नों को देखकर भी वन विभाग की टीम उसको पहचानने में नाकाम रही है. डीएफओ प्रभाकर झा भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. सभी मिलकर जानवर को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

पटना से बुलाये गए प्रशिक्षित ट्रैंकुलाइजर मैन
वन विभाग की ओर से पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान के प्रशिक्षित कर्मी को ट्रैंकुलाइजर गन के साथ बुलाया गया है. जिससे कि जानवर को बेहोश करके काबू में किया जा सके. पटना से आने वाली टीम का इंतजार किया जा रहा है और ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ जानवर को घेरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details