मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत (Two People Died in Road Accident in Motihari ) हो गई. दरअसल, दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत नाजुक है. यह घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया ढाला स्थित मंदिर के पास की है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत
रेलवे ढाला के पास हुई दुर्घटनाः मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया ढाला के पास चिरैया थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव के रहने वाले रविंद्र कुमार और सोनू कुमार एक बाइक से घोड़ासहन से लौट रहे थे. वहीं झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले गौतम कुमार और हिमांशु कुमार घर लौट रहे थे. उसी दौरान रेलवे ढाला के पास दोनों के बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई.
काफी तेज रफ्तार में थे दोनों बाइक चालकः दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. इस कारण बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. यहां उनकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान चिरैया के खड़तरी के रहने वाले रविंद्र कुमार और झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया के रहने वाले गौतम कुमार की मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों बाइक को किया जब्तः घोड़ासहन थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक जख्मी हो गए. जख्मी युवकों में दो युवकों की मौत हो गई है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना पर लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक जख्मी हो गए. जख्मी युवकों में दो युवकों की मौत हो गई है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना पर लाया गया है" - थानाध्यक्ष, घोड़ासहन