मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. सड़क पार कर रहे दो लोगों को एक बस ने कुचल दिया जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बस को घेर कर उसमें जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, उस सड़क से गुजर रही उसी कम्पनी की बसों को स्थानीय लोगों ने रोक कर तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को वाटगंज के पास जाम कर दिया.
बेलगाम बस ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को कुचला, दोनों की मौत
पिपराकोठी थाना क्षेत्र के वाटगंज में सड़क पार कर रहे दो लोगों को बस ने कुचल दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई है. आक्रोशित लोगों ने मृतकों के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
सड़क जाम कर आक्रोशित लोग मृतकों के परिजन के लिए मुआवजा की मांग करने लगे. साथ ही वाटगंज चौक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि इस चौक पर हमेशा दुर्घटनाएं होती है. इसलिए इस चौक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग जब तक नहीं मानी जाएगी तब तक सड़क जाम रखेंगे.
ओवर टेक करने के क्रम में बस ने दोनों को कुचला
जानकारी के मुताबिक वाटगंज निवासी रुपलाल और मिथलेश एनएच 28 को पैदल पार कर रहे थे. तभी पटना से मोतिहारी जा रही बस के चालक ने ओवरटेक करने के क्रम में दोनों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरु कर दिया. हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाकर शांत कराया.