बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत - bihar news update

मधुबनी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jun 7, 2021, 1:05 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में भीषणसड़क हादसा हुआ है. थाना क्षेत्र के जोगौलिया नन्हकार गांव के समीप मधुबन-चकिया सड़क पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना लगभग दो बजे रात की है और तीनों एक ही बाइक से बारात से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें :भोजपुर: सड़क दुर्घटना में मछली विक्रेता की मौत

दुर्घटना में दो सगे भाइयों की हुई मौत
मृतकों में दो सगे भाई शत्रुघ्न कुमार और लक्ष्मण कुमार हैं. दोनों मृतक राजेपुर थाना क्षेत्र के सिरौलिया गांव के रहने वाले थे. जबकि जख्मी जितेंद्र कुमार राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर मझौलिया गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय मधुबन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बारात से एक ही बाइक पर तीनो लौट रहे थे
बताया जाता है कि राजेपुर थाना क्षेत्र से चकिया बारात गई थी. तीनों युवक एक ही बाइक पर बारात से लौट रहे थे. उसी दौरान जोगौलिया नन्हकार गांव के समीप ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details