बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बड़ी मात्रा में कारतूस के साथ यूपी के शटरकटवा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - ईटीवी बिहार न्यूज

मोतिहारी में दो शटरकटवा गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चार अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. अपराधियों के पास से हथियार और शटर तोड़ने के सामान बरामद किये गये हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Motihari
Motihari

By

Published : Mar 4, 2022, 10:13 AM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण पुलिस ने आदापुर थाना पुलिस ने शटरतोड़वा गिरोह का पर्दाफाश (Shutterkatwa gang arrested in Motihari) किया है. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. संगठित अपराध करने के नियत से रक्सौल पहुंचे अपराधी सोने चांदी की दुकानों का शटर काटकर चोरी करते थे. अपराधियों के पास से हथियार और शटर तोड़ने का सामान बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: शटरकटवा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

यूपी के रहने वाले हैं अपराधी :अंधेरे का फायदा उठाकर चार अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार विजय उत्तरप्रदेश के औरैया जिला के बनारसीदास गांव का रहने वाला है. वहीं अमर सिंह बदायूं जिला के भोजपुर नारायणपुर गांव का रहने वाला है. जबकि फरार चार अन्य अपराधियों के तलाश में छापेमारी चल रही है. एसपी के अनुसार ये अपराधी किराए का मकान लेकर रहते हैं.

सोने-चांदी की दुकान पर करते थे हाथ साफ :एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि इन अपराधियों का काम सोने-चांदी एवं संवेदनशील दुकानों को चिन्हित कर रात में शटर तोड़कर लूटपाट करना है. एसपी के अनुसार रक्सौल के गम्हरिया बाजार में सोने-चांदी की दुकान, आदापुर बाजार के कई दुकान, दरपा के नरकटिया बाजार के दुकान, रामगढ़वा बाजार के दुकान के अलावा बेतिया के मझौलिया बाजार के दुकान तथा बेतिया बाजार के कई दूकानों का शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

भारी मात्रा में हथियार बरामद : अपराधियों के पास से पुलिस ने 02 लोडेड देशी कट्टा, 50 राउंड जिंदा कारतूस,03 मोबाइल के अलावा शटर काटने वाला 02 पीस लोहे का सब्बल, 04 पीस लोहे का हैक्सा,03 चाकू, 02 पेचकस, 32 लोहे का ब्लेड पत्ती, 07 पीस लोहे का नुकीला रॉड पीस, 06 पीस लकड़ी का गुटका, लोहे का रेती और पिलास बरामद हुआ है .एसपी ने छापामारी टीम के सदस्यों को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details