बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: चाईनीज प्लास्टिक के नाव पर छठ घाट साफ करने गए 2 युवक नाव समेत झील में समाए

दोनों मृतक छठ घाट की सफाई करने के लिए चाईनीज प्लास्टिक के नाव पर सवार होकर गए थे. इस दौरान नाव पंक्चर हो गया, जिससे नाव का सारा हवा निकल गया .जिसेस नाव देखते ही देखते झील में समा गया

चाईनीज प्लास्टिक के नाव पर छठ घाट साफ करने गए 2 युवक डुबे

By

Published : Oct 29, 2019, 6:37 AM IST

पू. चंपारण: जिले के मोतिहारी में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरवा स्थित मोतीझील में छठ घाट की सफाई करने गए दो लोग नाव समेत मोतीझील में समा गए. मृतक की पहचान कृष्ण कुमार गुप्ता और रमेश सहनी के रूप में हुई. घटना के काफी देर बाद दोनों का शव बरामद हुआ. जिसे लोग जिंदा समझ करअस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने दोनों के शव को मृत घोषित किया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़-फोड़ भी की.

घटना के अस्पताल में उमड़ी भीड़

चाईनीज प्लास्टिक के नाव पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक छठ घाट की सफाई करने के लिए चाईनीज प्लास्टिक के नाव पर सवार होकर गए थे. इस दौरान नाव पंक्चर हो गया, जिससे नाव का सारा हवा निकल गया .जिसेस नाव देखते ही देखते झील में समा गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के शोर मचाना शुरू किया लेकिन जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी.

चाईनीज प्लास्टिक का नाव समेत 2 युवक झील में समाए

अस्पताल में किया जमकर तोड़फोड़
घटना के काफी देर बाद दोनों मृतकों का शव बरामद हुआ. जिसे लोगों ने जिंदा समझ कर सदर अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मृतक के परिजन काफी उग्र हो गए और अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बारे में मृतक के परिजन तपी लाल सहनी का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं था. जिस कारण दोनों की मौत अस्पताल में हुई है. घटना के बाद डरे-सहमें हुए अस्पताल के सभी कर्मी अस्पताल से भाग खड़े हुए. मामाल संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर उग्र लोगों को मामले की छानबीन करने का आश्वाशन देकर समझा-बुझा कर शांत करवाया.

अस्पताल में तोड़फोड़ करते उग्र लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details