बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में एंबुलेंस ने साइकिल और ठेले को उड़ाया, दो की मौत - Two killed in road accident in Motihari

मोतिहारी में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Motihari) में दो लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. देखें वीडियो...

एंबुलेंस ने साइकिल में मारी टक्कर
एंबुलेंस ने साइकिल में मारी टक्कर

By

Published : Jul 10, 2022, 6:25 PM IST

मोतिहारी:बिहार (Road Accident In Bihar) के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित वृता के समीप एनएच 28 बी पर बेतिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक एम्बुलेंस लेकर भागने लगा. इसी दौरान लगभग 100 मीटर आगे जाने के बाद एम्बुलेंस ने एक ठेला में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गई. इस घटना में छात्र समेत दो की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. वहीं, एक छात्र जख्मी हो गया. जबकि एम्बुलेंस में सवार एक लड़की की भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार सहित 3 की मौत

एंबुलेंस ने दो को रौंदा:हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची बंजरिया और तुरकौलिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम खुलवाया. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय छात्र सरफराज आलम और ठेला पर नारियल बेचने वाला सुनील राठौर के रुप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक प्राइवेट एंबुलेंस मरीज और परिजन को लेकर तेज गति में मोतिहारी की ओर आ रहा था. उसी दौरान ट्यूशन पढ़कर अपने एक साथी के साथ साइकिल से सरफराज बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया स्थित घर लौट रहा था. इसी दौरान एंबुलेंस ने सरफराज के साइकिल में टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में दो की मौत: सरफराज को टक्कर मारने के बाद चालक तेज गति में एंबुलेंस लेकर भागने लगा. फिर कुछ दूर आगे जाने के बाद एक ठेला में एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. ठेला पर नारियल बेच रहे सुनील राठौर को रौंदते हुए एंबुलेंस पलट गया. इस घटना में सरफराज और सुनील राठौर की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई. जबकि मृतक छात्र सरफराज का साथी सोनू गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. सुनील राठौर उत्तरप्रदेश के बदायूं जिला का रहने वाला था. सुगौली में रह कर ठेला पर नारियल बेचने का काम करता था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जाकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, एम्बुलेंस चालक और उसमें सवार लोगों का इलाज किस अस्पताल में चल रही है. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढे़ं-मोतिहारीः दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 9 यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details