मोतिहारी:बिहार (Road Accident In Bihar) के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित वृता के समीप एनएच 28 बी पर बेतिया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक एम्बुलेंस लेकर भागने लगा. इसी दौरान लगभग 100 मीटर आगे जाने के बाद एम्बुलेंस ने एक ठेला में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गई. इस घटना में छात्र समेत दो की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. वहीं, एक छात्र जख्मी हो गया. जबकि एम्बुलेंस में सवार एक लड़की की भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार सहित 3 की मौत
एंबुलेंस ने दो को रौंदा:हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची बंजरिया और तुरकौलिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम खुलवाया. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय छात्र सरफराज आलम और ठेला पर नारियल बेचने वाला सुनील राठौर के रुप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक प्राइवेट एंबुलेंस मरीज और परिजन को लेकर तेज गति में मोतिहारी की ओर आ रहा था. उसी दौरान ट्यूशन पढ़कर अपने एक साथी के साथ साइकिल से सरफराज बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया स्थित घर लौट रहा था. इसी दौरान एंबुलेंस ने सरफराज के साइकिल में टक्कर मार दी.