मोतिहारी: जिले में स्थित एक मदरसा में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. यहां अव्यवस्था की शिकायत मिली थी. उसके जांच के बाद यह मदरसा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत कराया. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मामला जिले के सुगौली नगर पंचायत स्थित फैजुल उलूम मदरसा का है. बताया जा रहा है कि इस मदरसा को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी. इस शिकायत को लेकर बिहार मदरसा बोर्ड पटना के अध्यक्ष ने जांच की. इसके बाद से यहां दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मदरसा के वर्त्तमान और पूर्व कमेटी के लोगों के बीच यहां भिड़ंत हो गई.
अनियमितता की मिली थी शिकायत
बता दें कि मदरसा में हुई अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के पास की थी. इस शिकायत की जांच करने मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी बुधवार को सुगौली पहुंचे थे. जांच के दौरान मदरसा में अवैध रुप से बहाल तीन शिक्षक कबीर अहमद,सबीहा खातून और कारी गुल के बहाली को रद्द कर दिया. इसके साथ ही नई कमेटी बनाकर शिक्षकों की बहाली जल्द करने का निर्देश भी दिया.
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ मदरसा पुलिस मामले की जांच में जुटी
बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम ने यहां अनियमितता से क्षुब्ध हो कर मदरसा की व्यवस्था जल्द सुधारने का निर्देश दिया. इसके साथ ही निबंधन रद्द करने का अल्टीमेटम भी दे दिया. वहीं, मदरसा से चेयरमैन अब्दुल क्यूम के जाते ही दोनों गुटों के लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके साथ ही प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच में जुट गई है.