बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बच्ची की मौत, नहाते वक्त हुआ हादसा

बिहार के मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई. दोनों बच्ची नहाने के लिए गई थी. इसी दौरान एक गहरे पानी में चली गई. दूसरी बच्ची बचाने के क्रम में डूब गई. दोनों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 10:23 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में दो बच्ची की डूबने से मौत हो गई. घटना जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी की है. दोनों स्नान करने गई थी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःBihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत

दोनों नदी में नहाने गई थीः मृत बच्चियों की पहचान रामजन्म सहनी की 13 वर्षीय पुत्री आनंदी कुमारी और बुनीलाल सहनी की 12 वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गर्मी अधिक होने के कारण बच्चियां बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गई थी. स्नान करने के दौरान एक बच्ची अचानक गहरे पानी में चली गई. जिस कारण वह बच्ची डूबने लगी, जिसे डूबते देखकर साथ में गई सहेली ने शोर मचाया और अपनी सहेली को बचाने गई. बचाने के क्रम में दोनों गहरे पानी में डूब गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः मवेशी के लिए चारा काट रहे आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर नदी के किनारे गए. तबतक कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए. स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक खोजबीन के बाद दोनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पकड़ीदयाल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.

"बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बच्ची की मौत हुई है. बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सरफराज अहमद, इंस्पेक्टर, पकड़ीदयाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details