बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: सेल्फी लेने गई दो सहेली बूढ़ी गंडक नदी में डूबी, दोनों की तलाश जारी - Etv Bharat Bihar

बिहार के मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी में दो बच्ची डूब गई. सेल्फी लेने के दौरान दोनों बच्ची का पैर फिसल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम बच्ची की खोज कर रही है, देर शाम तक कुछ पता नहीं चला है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में सेल्फी लेने गई दो सहेली बूढ़ी गंडक नदी में डूबी
मोतिहारी में सेल्फी लेने गई दो सहेली बूढ़ी गंडक नदी में डूबी

By

Published : Aug 15, 2023, 6:54 PM IST

मोतिहारी में सेल्फी लेने गई दो सहेली बूढ़ी गंडक नदी में डूबी

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में दो सहेली गंडक नदी में डूब गई. घटना जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी की है. दोनों किशोरी की तलाश जा रही है. एसडीआरएफ की टीम को बुलायी गयी है. चकिया सीओ और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि दोनों किशोरी अपने कुछ साथियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के बाराचकिया घाट पर गई थी. सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसला गया, जिससे वह डूब गई.

यह भी पढ़ेंःPurnea News : दो बहनों की डूबने से मौत.. परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

मोतिहारी में दो सहेली गंडक नदी में डूबी : दोनों की पहचान अमृता कुमारी शिक्षक चंद्रिका साह की पुत्री और रुबी कुमारी रामनाथ साह की पुत्री के रुप में हुई है, जिसकी तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है. 15 अगस्त के अवसर पर चकिया गांधी मैदान में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को देखने चकिया थाना के कोयला बेलवा के कुछ बच्चे आए थे. कार्यक्रम देखने के बाद गांव की सात लड़कियां और पांच लड़के लौट रहे थे. सभी बच्चे नदी के किनारे पहुंचे और पानी में बने टीला पर सेल्फी लेने लगे. सेल्फी लेने के क्रम में अमृता कुमारी और रुबी कुमारी का पैर फिसल गया.

दोनों बच्ची की खोजबीन जारीः दोनों बच्चियों को डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया, लोग जबतक दौड़कर आए तबतक दोनों बचियां नदी के पानी में डूब गई. स्थानीय लोगों ने दोनों किशोरियों की तलाश शुरु की, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल सका. घटना की जानकारी लोगों ने स्थानीय सीओ और थाने को दी. दोनों बच्चियों के परिजनों के अलावा गांव के कई लोग बाराचकिया घाट पर पहुंचे हुए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"सात लड़की और पांच लड़के नदी किनारे घुमने आए थे. नदी के पानी में बने टीला पर सभी सेल्फी लेने गए थे. सेल्फी लेने के दौरान दो बच्चियों का पैर फिसल गया और नदी में डूब गई. एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. एसडीआरएफ टीम के आने के बाद उनकी तलाश करायी जा रही है."-हेमन्त कुमार झा, सीओ, चकिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details