बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में एक घर पर टूटा आकाशीय बिजली का कहर, मां बेटी की मौत, 3 लोग घायल

मोतिहारी में लगातार हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली (Two Died Due To Lightning In Motihari) ने एक घर पर कहर बरपा दिया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक मां और बेटी ने अपनी जान गवां दी. वहीं, घर के तीन अन्य लोग घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर....

आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटी की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटी की मौत

By

Published : Feb 4, 2022, 6:39 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र (Pakdidayal Police Station) के ठिकहां गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि मृत (Mother Daughter killed Due To Lightning) दोनों मां और बेटी थीं.

इसे भी पढ़ें-सब कुछ जम गया! ये लेह लद्दाख नहीं.. बिहार का मोतिहारी है

जिला में गुरुवार के देर शाम से ही मौसम खराब है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुक्रवार तक जारी रही और बिजली भी खूब कड़की. इसी बीच पकड़ीदयाल के ठिकहां गांव के मुन्ना मुखिया के घर के बगल में सेमल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके झटके से घर में मौजूद मुखिया की गर्भवती पत्नी पिंकी देवी और एक वर्षीय बेटी राधिका कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जबकि इस घटना में रेशमी देवी, खेसारी कुमार और छठी कुमारी जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंःसावधान..! मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के इन 5 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी

वहीं, मौत होने की पुष्टि करते हुए जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ीदयाल एसडीओ से घटना की रिपोर्ट मांगी गई है. ताकि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जा सके. उन्होंने बताया कि जख्मियों का इलाज सरकारी खर्च पर चल रहा है.

एडीएम अनिल कुमार ने बताया कि अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल और अन्य क्षति का आकलन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश भी सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया है. जिस प्रतिवेदन के आधार पर आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा.

बता दें कि बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. कई जिलों में भारी बारिश भी हो रही है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने पटना, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर सहित अन्य कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details