मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र (Pakdidayal Police Station) के ठिकहां गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि मृत (Mother Daughter killed Due To Lightning) दोनों मां और बेटी थीं.
इसे भी पढ़ें-सब कुछ जम गया! ये लेह लद्दाख नहीं.. बिहार का मोतिहारी है
जिला में गुरुवार के देर शाम से ही मौसम खराब है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुक्रवार तक जारी रही और बिजली भी खूब कड़की. इसी बीच पकड़ीदयाल के ठिकहां गांव के मुन्ना मुखिया के घर के बगल में सेमल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके झटके से घर में मौजूद मुखिया की गर्भवती पत्नी पिंकी देवी और एक वर्षीय बेटी राधिका कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जबकि इस घटना में रेशमी देवी, खेसारी कुमार और छठी कुमारी जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंःसावधान..! मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के इन 5 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी