मोतिहारी: जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
मोतिहारी: बाइकों की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत - बाइक सवार की मौत
जिले के छपरा बहास में एनएच पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.
आमने-सामने की हुई टक्कर
एक मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी निवासी प्रदीप महतो के रूप में हुई है. वहीं दूसरा युवक पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार सुगौली थाना क्षेत्र के एनएच पर छपरा बहास लाईन होटल के पास दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. दोनों बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा थी. जिस कारण बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर ही अचेत हो गए.
घायलों का चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलने पर सुगौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही दोनों मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.