पू.चंपारण: जिले के मोतिहारी में चकिया प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन संपन्न हो गया. इस अवसर पर बिहार के कई जिलों सें आश्रम से जुड़े श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान सत्संग स्थल पर आध्यात्मिक भजन, सद्गुरु पाठ का प्रवचन हुआ. जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे.
पू.चंपारण: जिले के मोतिहारी में दो दिवसीय संतमत सत्संग का 28 वां अधिवेशन संपन्न - विश्व शांति के लिए किया गया हवन
स्वामी चतुरानंद महाराज ने कहा कि विश्व शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म है. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान समय में दुनिया बारुद के ढ़ेर पर बैठी हुई है. लोगों में वैमन्यस्ता की भावना बढ़ती जा रही है, जिससे बचने का एकमात्र उपाय अध्यात्म है
विश्व शांति के लिए किया गया हवन
संत समागम का प्रवचन दो सत्रों में आयोजित हुआ. इस अवसर पर प्रवचन कर रहे संतों ने श्रद्धालुओं को जीवन के मूल्यों के बारे में बताया. प्रवचन सत्र में काफी संख्या में तीज व्रती महिलाओं ने भी भाग लिया. वहीं, सत्संग की समाप्ति के बाद विश्व शांति के लिए सत्संग स्थल में हवन भी किया गया.
'शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म'
सत्संग प्रवचन के दौरान स्वामी चतुरानंद महाराज ने कहा कि विश्व शांति का एकमात्र उपाय अध्यात्म है. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान समय में दुनिया बारुद के ढ़ेर पर बैठी हुई है. लोगों में वैमन्यस्ता की भावना बढ़ती जा रही है, जिससे बचने का एकमात्र उपाय अध्यात्म है. सत्संग में सीवान, छपरा, खगड़िया, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिला से भक्त आये हुए थे.