बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दो दिवसीय कृषि मेला संपन्न, 685 किसानों को अनुदानित कृषि यंत्र का परमिट मिला

Agricultural Fair In Motihari : मोतिहारी में दो दिवसीय कृषि मेला का बुधवार को समापन हो गया. कृषि मेला में विभिन्न तरह के आधुनिक यंत्र के स्टॉल कम्पनियों ने लगाए थे. कृषि वैज्ञानिकों ने विभिन्न सत्रों में किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में कृषि मेला
मोतिहारी में कृषि मेला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 9:30 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण के संयुक्त जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि मेलाका बुधवार को समापन हो गया. कृषि मेला में विभिन्न तरह के आधुनिक यंत्र के स्टॉल कम्पनियों ने लगाए थे. साथ ही हरियाली मिशन को लेकर कई फलदार पौधों के स्टॉल भी मेला में लगे थे. इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों ने विभिन्न सत्रों में किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दी.

किसानों को दी गई अहम जानकारियां : किसानों को बताया गया कि कम लागत में खेती करके किसान ज्यादा उपज प्राप्त कर सकते हैं और खेत की उर्वरा शक्ति भी बनी रह सकती है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने बताया कि दो दिवसीय कृषि मेला को लेकर किसानों में काफी उत्साह देखा गया. कई कम्पनियों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां अत्याधुनिक कृषि यंत्रों का मेला लगा है. किसानों को विभिन्न यंत्रों के लिए अनुदान का प्रतिशत निर्धारित किया गया है.

कृषि मेला में लगे यंत्रों के स्टॉल

"इस मेला में किसानों को आधुनिक खेती को लेकर जागरूक किया गया और जिन किसानों को परमिट मिला था. उन्हें अनुदानित यंत्र भी दिए गए हैं."- प्रवीण कुमार राय, जिला कृषि पदाधिकारी

685 किसानों को मिला कृषि यंत्रों का स्वीकृति पत्र : कृषि यांत्रिकीकरण सह किसान मेला में कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी के वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती के नई तकनीकों के बारे में बताया. साथ ही समेकित खेती के माध्यम से कम लागत में ज्यादा उपज प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी. वैज्ञानिकों ने मिट्टी जांच और जैविक खेती को लेकर भी किसानों को प्रेरित किया. जिला के कुल 2746 किसानों ने विभिन्न यंत्रों के लिए आवेदन किया था. इसमें लॉटरी के माध्यम से कृषि मेला में ही 685 किसानों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें : Motihari News: केविके में आयोजित होगा तीन दिवसीय कृषि मेला, पहुंचेंगे बड़े-बड़े दिग्गज

ABOUT THE AUTHOR

...view details