बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार - कल्याणपुर पुलिस

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और लूट का सामान बरामद किया है.

दो अपराधी गिरफ्तार
दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2021, 6:51 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना ( kalyanpur Police Station) क्षेत्र में पुलिस ने दो अपराधियोंको गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक, लूटा गया एक मोबाइल और मोटर साइकिल का पार्टस बरामद किया है.

यह भी पढ़ें:मगध मेडिकल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार हथियार के साथ 1 अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों अपराधी आर्म्स एक्ट में नामजद हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपने कई साथियों के नाम बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कल्याणपुर के रहने वाले हैं अपराधी
गिरफ्तार अपराधी धीरज महतो और संदीप कुमार हैं. दोनों अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस को इन दोनों अपराधियों को तलाश थी. अपराधियों के गांव में आने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details