बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अपराध की योजना बनाते दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - मोतिहारी में दो अपराधी गिरफ्तार

पिपरा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 20, 2021, 9:03 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस नेगिरफ्तारकर लिया है. आपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 5 हजार रुपये बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: अपराध की योजना बना रहे 7 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और चरस भी बरामद

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के चिंतामनपुर गांव के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में है. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों युवक भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल
गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र महतो और जितना थाना क्षेत्र का रहने वाले पप्पू कुमार के रुप में हुई है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details