मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया (Two Criminal Arrested In Motihari) है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी एक नेपाली व्यवसायी को लूटने के लिए श्रीपुर में आए थे. उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया
ये भी पढ़ें - CSP लूटने में नाकाम हथियारबंद अपराधी लैपटॉप लेकर भागे, फायरिंग कर फैलाई दहशत
गिरफ्तार अभियुक्तों का रहा है आपराधिक इतिहास :गिरफ्तार अपराधियों में बृज नंदन पासवान और मोहम्मद इरफान शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. ताकि उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. उनके रडार पर और कौन-कौन लोग हैं इसके बारे में भी पता किया जा रहा है.
''दो अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने श्रीपुर में छापेमारी की और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में अपराधियों ने एक नेपाली व्यवसायी को लूटने के इरादे से श्रीपुर आने की बात पुलिस को बतायी.''- डॉ कुमार आशीष, एसपी, पूर्वी चंपारण