बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: नदी में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत

मोतिहारी में स्नान करने गए दो बच्चों की सोमवती नदी में डूबने से मौत (Two Children Died Due To Drowning In Motihari) हो गई. दोनों बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.

मोतिहारी में दो बच्चों की डूबने से मौत
मोतिहारी में दो बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Sep 28, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 5:57 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर प्रखंड में दो बच्चों की डूबने से मौत (Two Children Died In Motihari) हो गयी. दोनों स्नान करने सोमवती नदी गए हुए थे. इसी दौरान हादसा हो गया और दोनों गहरे पानी में डूब गए. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गरीबा पंचायत की है. बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृत बच्चों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

लोगो ने बच्चों को बचाने की कोशिश की: जानकारी के अनुसार पंचायत के गवंद्री गांव से होकर बहने वाली सोमवती नदी में आदित्य और अभिषेक स्नान करने गए थे. स्नान करने के दौरान दोनो बच्चे डूबने लगे. दोनो को डूबते देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरु किया।कुछ ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूदे. लेकिन बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब गए. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने दोनो बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें:तेज हवा और लहरों के थपेड़े से गंगा में डूबी बालू लदी 3 नाव, 6 मजदूर और नाविक लापता

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ-साथ अंचलाधिकारी को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी, जबकि अंचलाधिकारी ने अंचल के एक कर्मचारी को मौके पर भेजा. पुलिस ने दोनो बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत बच्चों के परिजन को आपदा अनुदान के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी.

Last Updated : Sep 28, 2022, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details