बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: चंवर में नाव पलटने से 4 बच्चे पानी में गिरे, 2 की मौत - Boat sinks in Lohargaon village

मोतिहारी (Motihari) के केसरिया थाना क्षेत्र में चंवर में नाव पलटने से चार बच्चे डूब गए. उनमें से 2 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

नाव डूबा
नाव डूबा

By

Published : Jun 27, 2021, 6:11 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में चंवर के पानी में नाव पलटने से चार बच्चे पानी में गिर गए. दो बच्चों को तत्काल सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन जबकि 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: सरोतर झील में चारा काटने गया था युवक, नाव पलटने से डूबकर हो गई मौत

नाव पर सवार थे चार किशोर
बताया जाता है कि केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगांवा गांव के चारों तरफ पानी फैला हुआ है. बिना नाव के सरेह में जाना मुश्किल है. गांव के चार किशोर एक नाव पर सवार होकर चंवर में मवेशी के लिए चारा लाने जा रहे थे. उसी दौरान हवा के तेज झोंके से नाव डगमगाने लगा. जिससे चारों किशोर पानी में गिरकर डूबने लगे. ग्रामीणों ने दो किशोरों को तो बचा लिया लेकिन दो की मौत डूबने से हो गई. मृतकों के नाम विशाल गिरी और रोहन कुमार बताये जाते हैं.

घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये दिये जायेंगे.

यह भी पढ़ें- वैशाली: गंगाजल दियारा में दो नावों के बीच हुई टक्कर, लापता तीन लोगों की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details