मोतिहारी: रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेल लाइन से लोहा चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि चोर गिरोह के दो सदस्य भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलवे लाइन के चकिया रेल फाटक संख्या 137 के समीप गिरफ्तारी हुई है.
यह भी पढ़ें-सावधान! अब वर्चुअल नंबर से हो रहा साइबर फ्रॉड, आपको बचाएंगे ये टिप्स
रेलवे लाइन से चोरी कर रहा था लोहा
बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट के कमांडर अर्जुन यादव ने बताया कि आउट पोस्ट चकिया की टीम गश्ती कर रही थी. उसी दौरान रेल फाटक संख्या 137 के समीप तीन युवक लोहा चुराते देखे गए. गश्ती टीम जब नजदीक गई, तो तीनों भागने लगे. गश्ती टीम ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ा. पकड़ा गया युवक चकिया थाना क्षेत्र का रहने वाला शिवम कुमार है, जिसके निशानदेही पर रेलवे का लोहा खरीदने वाले कबाड़ व्यवसायी बालदेव साह को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार
बरामद हुआ रेलवे का लोहा
गिरफ्तार कबाड़ व्यवसायी के दुकान से आरपीएफ ने रेल का पेंडोल क्लिप और फिश प्लेट बरामद किया गया है. फरार चोरों की पहचान चकिया के रहने वाले छोटू कुमार और भोला कुमार के रुप में हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.