बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : हार्डवेयर व्यवसायी से 15 लाख रंगदारी मांगने वाला दो शातिर गिरफ्तार

छतौनी थाना क्षेत्र से हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 जिंदा कारतूस और 1 किलो से भी ज्यादा मादक पदार्थ को जब्त किया है.

extortion from Hardware businessman
extortion from Hardware businessman

By

Published : Feb 13, 2021, 8:23 AM IST

मोतिहारी :शहर के छतौनी थाना क्षेत्र से हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस और 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ को जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में चिरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला बिल्टू साह का आपराधिक इतिहास है. वहीं, छौड़ादानो के रहने वाले अवधेश राय का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें -मसौढ़ी: माओवादियों के नाम पर रंगदारी के आरोप में महिला की गिरफ्तारी, 1 लाख 70 हजार रुपये कैश बरामद

'गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने एक हार्डवेयर व्यवसायी को फोन करके 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद से व्यवसायी को अंगरक्षक मुहैया कराया गया है. वहीं, दोनों अपराधियों ने कई बार अज्ञात नंबरों से नेट कॉलिंग करके व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी.'- नवीन चंद्र झा, एसपी

पुलिस ने रंगदारी मामले में मिली सफलता

यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी: व्यवसाई से रंगदारी मांगने वाला शातिर गिरफ्तार

पुलिस ने की कार्रवाई
बताया जाता है कि छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया चौक पर कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारीकर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ में व्यवसायी से रंगदारी मांगने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details