पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में पटना एसटीएफ की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से छतौनी बस स्टैंड में छापेमारी कर एक पूर्व पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 7 लाख 90 हजार 700 रुपए, एक एसयूवी गाड़ी, एक पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस और 10 शराब की बोतलों को बरामद किया. गिरफ्तार लोगों में कोटवा प्रखंड के कररिया पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुरारी यादव और मोतीपुर निवासी दीपक कुमार है.
मोतिहारी: आठ लाख रुपए और हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से पूर्व पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से लगभग आठ लाख रुपया, एक एसयूवी गाड़ी, एक पिस्टल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए
'गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बरामद कैश सौ रुपए के बंडल में है. ये लोग नोट डबलिंग करने का काम करते हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इनके पास से रुपए के साइज के सादे कागज की कटिंग भी बरामद हुई है'- नवीन चंद्र झा, एसपी
निशानदेही पर हो रही है छापेमारी
छापेमारी में पटना एसटीएफ की टीम के साथ जिला पुलिस बल और छतौनी थाना की पुलिस भी शामिल रही. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और उनकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी की जा रही है.