मोतिहारी:कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच अब मोतिहारी में भी शुरु हो गई है. सदर अस्पताल के बगल में स्थित यक्ष्मा जांच केंद्र में कोरोना जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाई गई है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने फीता काटकर किया. इस मौके पर ट्रू नेट मशीन के बारे में वहां मौजूद एक्सपर्ट से डीएम जानकारी भी ली.
ट्रू नेट मशीन के उद्घाटन के बाद डीएम ने बताया कि इस मशीन से संदिग्ध मरीजों की ब्लड टेस्ट होगा. वहीं, इस मशीन से जिस कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उसको एसकेएमसीएच भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 3 ट्रू नेट मशीन लगाए जाएंगे.