बेतिया:मझौलिया के नानोसती मुख्य मार्ग चौक के समीप धान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में जा टकरा गया और सड़क पर ही पलट गया. हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोट आई है. ट्रक चालक को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा
बताया जा रहा है कि ट्रक मझौलिया के रास्ते नानोसती की तरफ आ रहा था. तभी सामने से आ रहे एक कार को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया से जा टकराया. हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोट आई है. जिसका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर मझौलिया थाना पुलिस पहुंची. ट्रक को जेसीबी से सड़क के किनारे किया गया और ट्रक चालक को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा.