बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में घने कोहरे के कारण ट्रक और कार में भिड़ंत, 4 बच्चे समेत 10 लोग जख्मी - मोतिहारी में सड़क हादसा

मोतिहारी में सड़क हादसा हुआ है. सुबह में काफी कोहरा होने की वजह से ट्रक ने अर्टिका कार में टक्कर मार दिया. जिससे कार सवार कुल 10 लोगों को चोटें लगी है. जिसमें 6 लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में सड़क हादसा
मोतिहारी में सड़क हादसा

By

Published : Dec 12, 2022, 11:00 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण में कार और ट्रक में भिड़ंत (Truck And car Colloides In Motihari) हो गई है. पिपराकोठी थाना क्षेत्र में घना कोहरा होने की वजह से सुबह में ट्रक ने एक अर्टिका कार में टक्कर मार दिया. जिससे कार में सवार चार बच्चे समेत लगभग 10 लोगों को चोटें आई है. बताया जाता है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के लोग बताये जाते हैं. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद पिपराकोठी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क हादसा: तेल का टैंकर फटा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

मोतिहारी में सड़क हादसा:दरअसल यह सड़क हादसा मोतिहारी-पिपराकोठी एनएच 28B जीवधारा की है. जहां एक परिवार अपनी कार से घोड़ासहन से गोपालगंज के लछवारा के लिए निकले थे. सड़क पर घना कोहरा होने की वजह से जीवधारा के पास मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को नजदीकी निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार चालक गाड़ी लेकर सीधे ट्रक में आगे से घुस गया. इस टक्कर के बाद आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. उसके बाद ऑटो और मोटरसाइकिल से जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी मिली है कि कार में कुल चार बच्चे,चार महिलाएं और एक पुरुष सवार थे. कार चालक और एक बच्चे को गंभीर चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया है. जबकि अन्य जख्मियों का इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

इलाज के बाद डॉक्टरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बच्चा सुरक्षित है. इस हादसे के बाद ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया. मौके पर जाकर पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया हैं. वहीं ट्रक चालक और खलासी फरार हैं.

" हादसे के बाद अस्पताल लाया गया बच्चा सुरक्षित है. सभी घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है."डॉक्टर, सदर अस्पताल

ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details