मोतिहारी में डीएम ने दी गई श्रद्धांजलि मोतिहारी:बिहार के मोतिहारीमें बाल उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की (Bapu death anniversary celebrated in Motihari) पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि मोतिहारी महात्मा गांधी की पुण्य कर्मभूमि है. जहां बापू ने सत्याग्रह का प्रयोग किया और देश की आजादी का सत्याग्रह मूलमंत्र बना. बापू का योगदान हमारी स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि बापू के विचारों और विश्वासों कि प्रासंगिकता आज भी अक्षुन्न है.
ये भी पढ़ें : Motihari News: बिछड़े बच्चों को GRP ने माता-पिता से मिलाया, परिजनों की आंखों से छलके खुशी के आंसू
छात्र-छात्राओं ने भजन की प्रस्तुति की:गांधी संग्रहालय में गांधी स्मारक पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक,एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा और पूर्व मंत्री व गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह के अलावा कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति की गई और एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसके अलावा भी विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से शहादत दिवस पर जिले वासियों द्वारा बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई.
"मोतिहारी महात्मा गांधी की पुण्य कर्मभूमि है. जहां बापू ने सत्याग्रह का प्रयोग किया और देश की आजादी का सत्याग्रह मूलमंत्र बना. शहादत दिवस पर महात्मा गांधी के सिद्धांतों को हम अपने जीवन में उतार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. बापू के स्वच्छता, शांति, सत्याग्रह, सत्य और अहिंसा के सिद्धांत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं."-शीर्षत कपिल अशोक,डीएम
पुण्यतिथि पर जिलावासियों ने बापू को किया नमन:महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी में बापू की पुण्यतिथि पर जिलावासियों ने उन्हें नमन किया. गांधी स्मारक में शहादत दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति की गई. इसके अलावा भी विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से शहादत दिवस पर जिले वासियों द्वारा बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई.