मोतिहारी:बिहार केपूर्वी चम्पारण (East Champaran) जिला के मत्स्य पालकों (fishermen) को मछली पालन के नवीनतम तकनीक से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री भ्रमण दर्शन कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए सोमवार को रवाना किया गया. मत्स्य पालकों की टीम को डीएम (Motihari DM) शीर्षत कपिल अशोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पशु एवं मत्स्य विभाग के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में 60 मत्स्य पालकों का दल रवाना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : मोतिहारी: DM ने निरीक्षण के दौरान सुनी मत्स्य पालकों की समस्यायें, समाधान का दिया भरोसा
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि मछली पालन के बेहतर तरीके को सिखने के लिए मत्स्य पालकों को दरभंगा और मुजफ्फरपुर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मत्स्य पालकों को तालाब के पास ले जाकर मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ हीं हेचरी के विकास और मछली के बिक्री के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा.