बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी शुरु, मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

डीएम ने प्रशिक्षण के लिए उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में छोटी सी चुक भी माफ नहीं होती है. इसलिए हर स्तर की जानकारी रखनी आवश्यक है.

motihari
motihari

By

Published : Aug 15, 2020, 3:43 AM IST

मोतिहारी:चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दी है. विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर नगर भवन में मास्टर ट्रेनर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया.

इस मौके पर डीएम ने प्रशिक्षण के लिए उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में छोटी सी चुक भी माफ नहीं होती है. इसलिए हर स्तर की जानकारी रखनी आवश्यक है. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने स्पष्ट रुप से कहा कि चुनाव संबंधी तैयारी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

'ईवीएम और वीवीपैड के संचालन की हुई ट्रेनिंग'
टाउन हॉल के प्रशाल में मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम और वीवीपैट के संचालक की जानकारी प्रशिक्षण देने आए इंजीनियर ने दी. साथ ही वीवीपैड के त्रुटियों को दूर करने के बारे में बताया. इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन प्रपत्रों को भरने से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details