मोतिहारी: आईटीआई मोतिहारी परिसर में 25 बिहार बटालियन एनसीसी का सीएटीसी विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए. सीनियर डिवीजन के 119 और सीनियर विंग के 12 कैडेट्स ने फायरिंग का गहन अभ्यास किया और टारगेट को भेद कर अपना लक्ष्य प्राप्त किया.
कई संस्थानों के कैडेट्स ने लिया भाग
प्रशिक्षण शिविर में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिला के विभिन्न संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं. पूर्वी चंपारण जिला के एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, एसकेएस विमेंस कॉलेज मोतिहारी, एमएसएसजी कॉलेज अरेराज के कैडेट्स ने फायरिंग अभ्यास किया. साथ हीं पश्चिमी चंपारण जिला के एमजेके कॉलेज बेतिया और आरएलएसवाई बेतिया कैडेट्स ने लक्ष्याभ्यास किया.