बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: ITI परिसर में NCC का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन - मोतिहारी आईटीआई परिसर

आईटीआई मोतिहारी परिसर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एनसीसी के जवानों को फायरिंग समेत कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए.

NCC का प्रशिक्षण शिविर
NCC का प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Mar 18, 2021, 3:24 PM IST

मोतिहारी: आईटीआई मोतिहारी परिसर में 25 बिहार बटालियन एनसीसी का सीएटीसी विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए. सीनियर डिवीजन के 119 और सीनियर विंग के 12 कैडेट्स ने फायरिंग का गहन अभ्यास किया और टारगेट को भेद कर अपना लक्ष्य प्राप्त किया.

कई संस्थानों के कैडेट्स ने लिया भाग
प्रशिक्षण शिविर में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिला के विभिन्न संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं. पूर्वी चंपारण जिला के एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, एसकेएस विमेंस कॉलेज मोतिहारी, एमएसएसजी कॉलेज अरेराज के कैडेट्स ने फायरिंग अभ्यास किया. साथ हीं पश्चिमी चंपारण जिला के एमजेके कॉलेज बेतिया और आरएलएसवाई बेतिया कैडेट्स ने लक्ष्याभ्यास किया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: MGCUB का देश के 2 अग्रणी विश्वविद्यालयों से हुआ MOU, शिक्षकों और छात्रों में खुशी

कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जा रहा है ख्याल
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एनसीसी कैडेट्स ने फायरिंग का अभ्यास किया. फायरिंग रेंज पर सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा गया था. कैंप कमांडेंट कर्नल प्रवीण देव और एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित की देख रेख में लक्ष्याभ्यास संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details