मोतिहारी:बाढ़ के कारण विगत 25 जुलाई की रात से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर रेल परिचालन रोक दिया गया था. लगभग 40 घंटे बाद बाढ़ का पानी कम होने के पश्चात इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है.
मोतिहारी : लगभग 40 घंटे बाद मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेन परिचालन हुआ शुरू
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सुगौली और मझौलिया स्टेशन के बीच सोमवार को लाइट इंजन से ब्रिज संख्या-248 पर ट्रायल रन किया गया. ट्रायल रन के बाद इस रेल खंड पर ट्रेन परिचालन की अनुमति सिगनल विभाग से मिल गई है.
लाइट इंजन से किया गया ट्रायल रन
सुगौली-मझौलिया रेल खंड पर स्थित ब्रिज नंबर-248 पर रौलिंग ट्रायल किया गया. इस दौरान सेक्शन इंजीनियर रेलपथ ओम प्रकाश, सेक्शन इंजीनियर कार्य दिनेश कुमार मंडल और सुगौली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार साइट पर मौजूद रहे. ट्रायल के दौरान ईंजन को अलग-अलग गति से चार बार पुल संख्या-248 पर रौल किया गया. उसके बाद क्रास लेवल चेक किया गया. सभी स्तर पर ट्रायल सफल रहने के बाद इस रेलखंड पर परिचालन की अनुमति मिल गई है. हालांकि, तत्काल मालगाड़ी का परिचालन शुरू होगा. उसके बाद मंगलवार से इस रूट की सभी सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा.
फिर से शुरू हुआ रेल परिचालन
बता दें कि विगत 25 जुलाई को एक बजे रात को सुगौली प्लेटफॉर्म पर बाढ़ का पानी चढ़ने के अलावा सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या-248 के गार्डर तक बाढ़ का पानी पहुंच गया था. इस कारण मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया था. सुगौली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि लगभग 39 घंटे 30 मिनट के बाद इस रेलखंड पर फिर से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को केवल मालगाड़ियों को इस ट्रैक पर दौड़ाया गया है. क्योंकि यात्रियों गाड़ियों का टाइम शेड्यूल मंगलवार से है.