बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: 965 बूथ अतिसंवेदनशील घोषित, अर्द्धसैनिक बलों की होगी तैनाती

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले में कुल 965 अतिसंवेदनशील बूथ चिह्मित किए गए हैं. जहां अर्द्ध सैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4,955 बूथ बनाये गए हैं.

motihari
मोतिहारी प्रशासन

By

Published : Oct 9, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 10:56 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गई, लेकिन नामांकन के पहले दिन केवल एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया. पिपरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णार्जून कुशवाहा ने नामांकन की. समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अधिसूचना जारी होने की जानकारी दी.

मोतीहारी प्रशासन

965 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित
डीएम ने बताया कि जिले में कुल 965 अतिसंवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं. जहां अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4,955 बूथ बनाये गए हैं. जिसमें विधानसभा चुनाव 2020 में कोविड के कारण 1,686 नए बूथ बने हैं. उन्होंने बताया कि स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

3 नवंबर को होगा मतदान
पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि (सुरक्षित), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मधुबन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जिसकी स्क्रूटनी 16 अक्टूबर को होगी. नाम वापसी की तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित है और मतदान तीन नवंबर हो होगा.

Last Updated : Oct 9, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details