मोतिहारी: टोला सेवकों ने 19 अगस्त से दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पूर्वी चंपारण जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारी टोला सेवकों की बात सुनने को तैयार नहीं है. जिसके चलते टोला सेवक बुधवार से फिर एक बार आमरण अनशन पर बैठेंगे.
टोला सेवकों का सांकेतिक धरना प्रदर्शन शिक्षा विभाग अधिकारियों की मनमानीदरअसल वित्तीय वर्ष 2014-15 में नियमों के विरुद्ध 112 टोला सेवकों को बहाल कर दिया गया था. साथ ही 16 महीने सेवा देने के बाद उन्हें चयन मुक्त भी कर दिया गया था. इसके अलावा उनका 16 महीने का मानदेय भी नहीं दिया गया. चयनमुक्त 112 टोला सेवक हाईकोर्ट गए और कोर्ट ने समायोजन का आदेश जिला के शिक्षा विभाग को दिया. लेकिन शिक्षा विभाग अधिकारियों की मनमानी के कारण 112 टोला सेवकों का समायोजन नहीं हो पा रहा है. इसलिए टोला सेवकों ने 19 अगस्त से दो दिवसीय सांकेतिक धरना दिया था जो अब 21 अगस्त से आमरण अनशन में बदल जाएगा.
समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन समायोजन की मांग को लेकर आंदोलनबता दें कि इसके पहले भी टोला सेवकों ने अपने समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन किया है. लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है. इस बार टोला सेवकों ने अंतिम लड़ाई के लिए 19 अगस्त से अपना आंदोलन शुरु किया है. लेकिन, किसी पदाधिकारी ने उनकी सुधि नहीं ली है. जिसके चलते वो आमरण अनशन पर बैठेंगे.