मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मौसम का मिजाज(thunderstorm and rain in East Champaran) अचानक बिगड़ गया. धूलभरी तेज आंधी के साथ आई बारिश ने लोगों के सामने अलग तरह की मुसीबत खड़ी कर दी. हालाकि लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई घरों के छप्पर उड़ गए. टीन की छतें उड़ गईं. बड़े बड़े विशालकाय पेड़ जड़ समेत उखड़कर सड़कों पर गिर गए. आंधी के तांडव से किसी के जान की क्षति नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-VIDEO: तेज आंधी में तिनके की तरह टूटकर ई रिक्शे पर गिरा विशालकाय होर्डिंग, तीन गंभीर
पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी है. वहीं जिले में आंधी पानी से काफी नुकसान पहुंचाया है. कई घर के छप्पर उड़ गए, तो कई घर के दीवार गिर गई. कई पुराने और नाए पेड़ उखड़ गए. जिला के लगभग सभी प्रखंडों में आंधी पानी ने तबाही मचाई है. मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर इन इलाकों के लोगों के लिए सतर्क रहने को कहा था.
इन प्रखंडों में मची तबाही: पिपरा, पिपराकोठी, मोतिहारी, सुगौली, बंजरिया समेत कई प्रखंडों में आंधी पानी की तबाही देखने को मिल रही है. सबसे अधिक नुकसान पिपरा और पिपराकोठी प्रखंड में हुआ है. पिपराकोठी प्रखंड के मलाही टोला के करीमन मियां के घर का छप्पर उड़ गया. उनका पूरा घर ध्वस्त हो गया. उसी प्रकार बिलास राम, बागड़ राम, नन्हे मियां के घर और प्लांट को नुकसान पहुंचा है.
मंदिर पर गिरा विशालकाय पेड़: जीवधारा सूरजपुर रोड में एक पुराना पेड़ जड़ समेत उखड़कर माई स्थान मंदिर पर गिर गया. जिससे मंदिर को काफी क्षति पहुंची है. हालांकि,जिला के विभिन्न प्रखंडों से आऔधी पानी से हुए नुकसान की सूचनाएं मिल रही है. आंधी पानी से आम के बगीचों को भी नुकसान पहुंचा है. खेतों में लगी मक्का की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने बताया आंधी-पानी से हुए नुकसान के आकलन के लिए अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP