बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पानी से भरे गड्ढ़े में डूबने से तीन की मौत - मोतिहारी समाचार

जिले में पानी से भरे गड्ढ़ें में डूबने से दो युवती और एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

three women die due to drowning in a pit filled with water
तीन महिलाओं की मौत

By

Published : Sep 22, 2020, 8:00 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो युवती और एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक महिला की जान बच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस तीनों मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


एक-दूसरे को बचाने में गई तीनों की जान
इस घटना के संबंध में बताया गया कि गांव की दो महिलाएं और दो युवतियां खेत की ओर घूमने गई थी. खेतों में पानी भरा होने के कारण गड्ढ़ा का पता नहीं चल सका. इसी बीच एक युवती का पैर फिसल गया और वह गड्ढ़े में डूबने लगी. युवती को बचाने के क्रम में एक-एक कर सभी पानी से भरे गड्ढ़े में डूबने लगी. इस दौरान किसी तरह एक युवती उस गड्ढ़े से बाहर निकल कर शोर मचाई. इस घटना के दौरान युवती की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं तब तक एक महिला और दो युवतियां पानी में डूब चुकी थी. गांव वालों ने तीनों के शव को गड्ढ़े से बाहर निकाला.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना में मृतकों की पहचान रानी देवी, सबिता कुमारी और चंचला कुमारी के रुप में की गई है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details