बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बंजरिया थाना इलाके के तीन घरों में छापेमारी, 15 लाख रुपये की शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान भी जिले में शराब तस्करों की गतिविधि जारी है. बंजरिया थाना पुलिस ने तीन घरों में छापा मारकर बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया. वहीं 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 22, 2021, 10:41 PM IST

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन में भी पूर्वी चंपारण जिले में शराब तस्करों की गतिविधियां जारी है. जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन आवासीय घरों में छापेमारी की कारवाई करते हुए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. साथ हीं पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े:CM नीतीश की ऊर्जा विभाग के साथ बैठक, एक बार फिर बोले- पूरे देश में बिजली की एक दर हो

जब्त शराब की कीमत है 15 लाख
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बंजरिया थाना क्षेत्र के तीन आवासीय घर में छापा मारकर कुल 106 कार्टन में 2247 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब की मात्रा लगभग एक हजार लीटर है. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़े:बांका के कई गांवों में कोरोना के लक्षण वाले दर्जनों लोगों की मौत के बाद दहशत, प्रशासन बेखबर

तीन कारोबारी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र के बाबू टोला निवासी राजन पासवान के घर से 50 कार्टन और दीपक पटेल के घर से 33 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. वहीं अम्बिका नगर के सोनू ओझा के घर से 23 कार्टन पैक और एक कार्टन में खुला 17 पीस विदेशी शराब जब्त किया. पुलिस ने तीनों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details