मोतिहारी: बिहार के मतिहारी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां से पुलिस ने हेरोइन की तस्करी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 750 ग्राम हेरोइन बरामद (Smugglers arrested with heroin) किया गया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी, लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
हेरोइन की कीमत दो करोड़:जिले के एसपी डॉ कुमार आशीष (SP Dr Kumar Ashish) ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढाका थाना (Dhaka Police Station) क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने 750 ग्राम हेरोइन के अलावा तीन मोबाइल, दो बाइक और एक वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ चल रही है. हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है.