मोतिहारी: बिहार में शराबबंदी के बाद से मोतिहारी मेंसूखे नशे का कारोबार ( Drugs Smuggling in Motihari ) बड़े पैमाने किया जा रहा है. छतौनी पुलिस लगातार ऐसे गिरोह पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 18 किलो के चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी शामिल है. जब्त चरस का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपया बताया जाता है. तस्कर चरस की खेप नेपाल से लेकर आए थे और दिल्ली लेकर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : पटना में ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस पर लगाया 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप
छतौनी बस स्टैंड से तीनों तस्कर गिरफ्तार :एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि नेपाल से मोतिहारी के रास्ते मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप दिल्ली ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी थाना क्षेत्र में घेराबंदा की गई. आने-जाने वालों की विशेष निगरानी की जाने लगी. इसी दौरान छतौनी बस स्टैंड में दो पुरुष और एक महिला दो बैग व झोला के साथ दिखाई दिए. पुलिस को देख वे तीनों भागने का प्रयास करने लगे. जिन्हें पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.