मोतिहारी:बिहार केपूर्वी चंपारण जिला में शराब तस्करों (Liquor Smuggler In East Champaran) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मेहसी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 173 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. इसके साथ हीं तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं. 14 चक्का ट्रक में फेविकोल के कार्टन के बीच शराब को छुपाकर रखी गयी थी. जिसे उतार कर पिकअप पर रखा जा रहा था. जिस दौरान पुलिस ने छापेमारी की. जहां से एक कार और पिकअप भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी
शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार :मिली जानकारी के अनुसारशराब और अन्य जब्त सामानों की कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. बताया जाता है कि मेहसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को एक 14 चक्का ट्रक पर फेविकाल के डिब्बों के बीच शराब की खेप मंगराही में उतारे जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मंगराही गांव में राजकुमार यादव के कैंपस में छापेमारी की. उस समय शराब की खेप ट्रक से उतार कर पिकअप पर लादा जा रहा था. पुलिस को आता देख दो तस्कर अपनी-अपनी गाड़ी ले कर फरार हो गए.