मोतिहारी: जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में घोंघा चुनने गईं तीन सगी बहनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. वहीं, घर से लापता मृत बच्चियों की मां की भी तालाब में डूबने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
लोगों से पूछताछ करती पुलिस गांव में पसरा मातम
छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एकडरी गांव निवासी गौरीशंकर राय की तीनों बेटियां पास के तालाब में घोंघा चुनने गई थीं. इसी दौरान तीनों बहनें गहरे पानी में चली गई, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
गर्भवती मां भी लापता
तालाब में साड़ी देख स्थानीय लोगों ने घर से लापता मृत बच्चियों की मां की भी तालाब में डूबने की आशंका जताई. ग्रामीणों ने महाजाल लगाकर गोताखोरों की मदद से तालाब का कोना-कोना खंगाल डाला. लेकिन मां का कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
घोंघा चुनने गई तीन सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत पिता को पहुंचा सदमा
मृत बच्चियों के पिता गौरी शंकर राय मजदूरी का काम करते हैं. जब वह काम करने के बाद शाम को घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद वह तीनों बच्चियों के शव को देख सदमें में चले गए. घटना के बाद से पिता का को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस मृत बच्चियों की मां की तलाश में जुट गई है.