पूर्वी चम्पारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर डेढ़ करोड़ की चरस के साथ तीन रशियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इमिग्रेशन विभाग (Immigration Department) ने शनिवार को डेढ़ करोड़ की चरस (Charas Seized From India Nepal Border) जब्त किया है. साथ ही तीन विदेशी नागरिकों को मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए विदेशी नागरिकों में एक महिला भी शामिल है, तीनों से 6 किलो चरस बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: रक्सौल में 10 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
रक्सौल में चरस के साथ तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार:रक्सौल में इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर डेढ़ करोड़ के चरस के साथ तीन रशियन नागरिक की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिक का नाम रोलड़ूंगीन एलेक्सी, जेर देवविलिया और बालासोवा अन्ना है. इनके बैग से 25 पैकेट चरस बरामद की गई है.