बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1.5 करोड़ की चरस के साथ 3 रशियन गिरफ्तार, भारत-नेपाल बॉर्डर पर इमिग्रेशन टीम ने पकड़ा

पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल (India Nepal Border) सीमा पर इमिग्रेशन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. 1.5 करोड़ रुपये की चरस के साथ इमिग्रेशन विभाग की टीम ने 3 रशियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. विदेशी नागरिकों में एक महिला भी शामिल है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

चरस के साथ 3 रशियन नागरिक गिरफ्तार
चरस के साथ 3 रशियन नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2022, 8:28 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 2:53 PM IST

पूर्वी चम्पारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर डेढ़ करोड़ की चरस के साथ तीन रशियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इमिग्रेशन विभाग (Immigration Department) ने शनिवार को डेढ़ करोड़ की चरस (Charas Seized From India Nepal Border) जब्त किया है. साथ ही तीन विदेशी नागरिकों को मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए विदेशी नागरिकों में एक महिला भी शामिल है, तीनों से 6 किलो चरस बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: रक्सौल में 10 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

रक्सौल में चरस के साथ तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार:रक्सौल में इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर डेढ़ करोड़ के चरस के साथ तीन रशियन नागरिक की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिक का नाम रोलड़ूंगीन एलेक्सी, जेर देवविलिया और बालासोवा अन्ना है. इनके बैग से 25 पैकेट चरस बरामद की गई है.

दिल्ली से नेपाल जा रहे थे तीनों:मिली जानकारी के अनुसारतीनों रशियन नागरिक दिल्ली से नेपाल जा रहे थे. जब वो इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे तो जांच के दौरान इनके पास कोई वैध कागजात नहीं था. इमिग्रेशन विभाग ने शक के आधार पर इनकी बैग की जांच की तो उनके बैग से 6 किलो चरस जो कि 25 पैकेट में रखी हुई थी, बरामद की गई. इमिग्रेशन विभाग ने तीनों को रक्सौल थाना के हवाले कर दिया है. जहां तीनों विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.

ये भी पढ़ें:बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 3, 2022, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details