मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के सुगौली थाना क्षेत्र (Sugauli Police Station) में अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. मोतिहारी-छपवा मुख्य पथ एनएच NH-28 B पर छगराहां गांव के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने अखबार लदी कमांडर जीप को टक्कर मार दी. इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दरभंगा के 2 लोगों की मौत, 6 घायल
मुजफ्फरपुर से बेतिया जा रही थी जीप
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से अखबर लादकर कमांडर जीप बेतिया की ओर जा रही थी. जीप में चालक समेत तीन लोग सवार थे. छगराहां के पास किसी अज्ञात वाहन ने जीप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कमांडर के परखच्चे उड़ गये और उसमे सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सुगौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतकों के परिजन को घटना की जानकारी दे दी है.
ये भी पढ़ें-Purnia Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने काठपुल पर बैठे 4 बच्चों को रौंदा, दो की मौत
मृतकों की हुई पहचान
दुर्घटना में मृत तीनों लोगों की पहचान हो गई है. मृतकों में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत भगवानपुर निवासी गुड्डू ठाकुर, पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया नगर थाना क्षेत्र स्थित पीउनीबाग मुहल्ला के रहने वाले मदन पांडेय तथा पश्चिम चंपारण जिला के ही सिकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमका गांव निवासी नसरुद्दीन शेख हैं.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: दरभंगा से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई, छह यात्री जख्मी
सड़क हादसों में वृद्धि
पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसों में वृद्धि हुई है. पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र में एशियन हाईवे-42 पर खड़वा पुल के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों सहित तीन लोगों को रौंद दिया था. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई थी.
जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इस घटना में बाइक पर सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि मोटरसाइकिल चला रहा महिला का पति की गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र में छपवा-तुरकौलिया पथ पर अज्ञात वाहन ने दो युवकों को कुचल दिया था. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई थी. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी.