बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में आग से दो सगी बहनों समेत एक महिला झुलसी, इलाज जारी - अहिरौलिया गांव

जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में आग में तीन लोग झुलस गए. जिसमें दो सगी बहनों समेत एक अन्य महिला शामिल है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

Motihari
दो सगी बहनों समेत एक महिला झुलसी

By

Published : Dec 29, 2019, 11:45 PM IST

मोतिहारी:ठंड बढ़ने के साथ हीआग सेंकने के दौरान झुलसने की घटनाएं बढ़ गई हैं. रविवार को जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में आग में तीन लोग झुलस गए. जिसमें दो सगी बहनों समेत एक अन्य महिला शामिल है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.

आशा देवी, झुलसी बच्चियों की मां

आग सेंकने के दौरान झुलसी महिला
पहली घटना छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया डीह गांव की है. जहां भीषण ठंड से निजात पाने के लिए आग सेंक रही आशा देवी आग की चपेट में आने से झुलस गई. महिला के चिल्लाने पर घर के सदस्यों ने आग बुझाई. तब तक वह काफी झुलस चुकी थी. परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

मोतिहारी में आग से दो सगी बहनों समेत एक महिला झुलसी

दीये से लगी आग में दो बहनें झुलसीं
कोटला थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में महिमा कुमारी और उसकी बहन मन्नत कुमारी सो रही थीं. उनकी मां भी घर के बाहर सो रही थी. तभी चौकी के नीचे रखे दीये से बिछौने में आग लग गई. जिससे घर में सो रही दोनों बहनें झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details