बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में वज्रपात से 3 लोगों की मौत - भड़कुरवा गांव

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति और दो बच्ची की जान चली गई.

आकाशीय बिजली

By

Published : Sep 17, 2019, 5:36 PM IST

मोतिहारीः उत्तरी बिहार में वज्रपात ने जमकर कहर बररपाया है. पूर्वी चंपारण जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली(ठनका) आफत बन कर गिरी है. ठनका गिरने से जिले में दो बच्चियों समेत तीन की मौत हो गई है.


पहली घटना जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र की है, जहां विंदवलिया गांव में ठनका गिरा. इसकी चपेट में एक व्यक्ति के आ गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत हो गई. इसके अलावे दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठनका ने दो बच्चियों की जान ले ली. राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुरवा गांव में ठनका ने अपना कहर एक बच्ची पर बरपाया. इसकी के चपेट में 11 वर्षीय बच्ची आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

ठनका ने ली बच्ची जान

वहीं, तीसरी घटना जिले के मेहसी थाना क्षेत्र की है. जहां, एक बच्ची को वज्रपात (ठनका) ने अपने चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details