बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप ने फुटपाथ पर 3 को रौंदा, मौत के बाद लोगों का बवाल - etv bharat bihar

मोतिहारी में एकबार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट में हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो लोग दरभंगा और एक पूर्वी चंपारण का रहने वाला है.

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

By

Published : Oct 17, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:09 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में (Road Accident in East Champaran) एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट में एनएच 28 बी (NH-28B in Bankat) पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत (Three Die in Road Accident) हो गई. मृतकों में दो लोग दरभंगा के रहने वाले हैं. घटना के बाद बनकट के पास जाम लग गया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर बम से हमला, 2 लोग घायल

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर की ओर से मछली लदी एक पिकअप तेज गति से मोतिहारी की तरफ आ रही थी. बनकट के पास पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे रुके हुए बाइक पर बैठे दो लोगों को कुचल दिया. एक साइकिल सवार भी पिकअप की चपेट में आ गया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: दुर्गापूजा में प्रतिनियुक्त 45 अधिकारी निरीक्षण में मिले गायब, DM ने वेतन रोका

घटना में तीनों लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दोनों बाइक सवार की पहचान दरभंगा के रहने वाले मो. नईम और मो. खुर्शीद के रुप में हुई है. मृत साइकिल सवार नरेश साह तेल के खाली डब्बे का व्यवसाय करता था और वह चिंतावनपुर का रहने वाला था. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंची. पिपराकोठी की ओर से लौट रहे डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा भी घटनास्थल पर रुक गए.अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: ससुराल आए युवक की संदेहास्पद मौत, झुलसा हुआ शव छोड़कर भागे ससुराल वाले

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 2 की मौके पर ही मौत, एक की हालत नाजुक

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details