मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में (Road Accident in East Champaran) एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट में एनएच 28 बी (NH-28B in Bankat) पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत (Three Die in Road Accident) हो गई. मृतकों में दो लोग दरभंगा के रहने वाले हैं. घटना के बाद बनकट के पास जाम लग गया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर बम से हमला, 2 लोग घायल
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर की ओर से मछली लदी एक पिकअप तेज गति से मोतिहारी की तरफ आ रही थी. बनकट के पास पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे रुके हुए बाइक पर बैठे दो लोगों को कुचल दिया. एक साइकिल सवार भी पिकअप की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: दुर्गापूजा में प्रतिनियुक्त 45 अधिकारी निरीक्षण में मिले गायब, DM ने वेतन रोका