बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कहर बनकर टूटा आंधी और पानी, मुर्गी फॉर्म की छत गिरने से 3 लोगों की मौत - रेफरल अस्पताल

शाम में अचानक तेज आंधी और पानी के साथ ओले पड़ने लगे. शादी वाले घर का खाना नजदीक के मुर्गी फॉर्म में बनाया जाने लगा. अचानक मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालती पुलिस

By

Published : May 31, 2019, 1:30 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में आंधी और पानी ने अपना कहर बरपाया है. ढाका थाना क्षेत्र के पिपरहिया गाँव में तेज आंधी और बारिश के कारण मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला.

मुर्गी फॉर्म में बन रहा था शादी का खाना
जेसीबी की मदद से मलवा हटाया गया. इस दुर्घटना में एक जख्मी व्यक्ति को मलवे से बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक पिपरहिया गाँव के निवासी मोहन महतो के घर बारात आने वाली थी. शाम में अचानक तेज आंधी और पानी के साथ ओले पड़ने लगे. इसके कारण शादी वाले घर का खाना नजदीक के मुर्गी फॉर्म में बनाया जाने लगा. तेज आंधी-पानी और ओला से बचने के लिए कुछ राहगीर भी वहां छुप गए. इसी दौरान अचानक मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया. इस दुर्घटना में दबने से 3 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

घटना की जानकारी देता स्थानीय युवक
बचाव में जुटा प्रशासन
मृतकों में बलुआ हसनपुर निवासी प्रयाग महतो, छौडादानो स्थित हिरामनी निवासी उमाशंकर महतो और ढाका के रहने वाले हरी महतो का नाम शामिल है. जबकि मोती महतो जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का कार्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details