बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में अवैध हथियार के साथ तीन शातिर गिरफ्तार, एक बाइक बरामद - तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

रक्सौल पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया (Three miscreants arrested with illegal weapons) है. पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है. सभी बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक इकट्ठा हुई थे. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में तीन बदमाश गिरफ्तार
मोतिहारी में तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2022, 10:33 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला की रक्सौल पुलिस ने दीपावली के मौके पर बाजार में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया (Three miscreants arrested in Motihari) है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गए अभियान में रक्सौल के इस्लामपुर मुहल्ले से शुक्रवार को पुलिस को बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- नवादा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, चार कारतूस और एक नेपाली नंबर का बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में दो नेपाली और एक भारतीय हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है.

पूछताछ में जुटी पुलिस: रक्सौल थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधियों के इस्लामपुर मुहल्ले में आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में इस्लामपुर वार्ड नंबर 8 का रहने वाला हसमुद्दीन कुरैशी के अलावा नेपाल के बीरगंज के प्रगति नगर का मो.बरकत अली और रानी घाट वार्ड 09 का रहने वाला साजन केशरी उर्फ बुधन केशरी शामिल है.

ये भी पढ़ें- STF ने इस वर्ष अब तक 50 नक्सली और 233 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details