मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के ग्राम पंचायत राज पताही के मुखिया एवं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पर लगे कमीशनखोरी की जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी. दोनो पर अवैध वसूली करने के और पशु शेड का भुगतान रोकने की लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से मिली थी. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जांच कमिटी को सात दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. जांच कमेटी मे ढाका के अपर अनुमंडल पदाधिकारी, पकड़ीदयाल के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी शामिल है.
यह भी पढ़ें:बिहार से यूपी आ रहे शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक!
निष्पक्ष जांच तक पीओ देंगे डीआरडीओ में योगदान
जांच कमिटी द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार करने तक पताही मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी का पदस्थापन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में किया गया है. साथ ही पकड़ीदयाल के कार्यक्रम पदाधिकारी को निष्पक्ष जांच होने तक पताही के कार्यक्रम पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है.
पशु शेड निर्माण का होगा सोशल ऑडिट
इसके अलावा जिलाधिकारी ने पताही प्रखंड में आलोक नाथ झा कार्यक्रम पदाधिकारी को कोई भी भुगतान नहीं करने का निर्देश दिया है. डीएम ने जिले में सरकारी अनुदान पर बने पशु शेड के सोशल ऑडिट के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश डीडीसी को दिया है.
डीएम को मिली थी लिखित शिकायत
बता दें कि ग्राम पंचायत राज पताही के रहने वाले नेकलाल साह ने पत्र के माध्यम से पंचायत के मुखिया सुनील कुमार एवं मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पर अवैध वसूली करने के अलावा पशु शेड निर्माण का भुगतान रोकने की शिकायत किया गया था. शिकायती पत्र में मुखिया सुनील कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी आलोक नाथ झा के द्वारा 30 हजार रुपया कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है.