मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज में एक दर्दनाक घटना घटी है. जहां घास काटने गई तीन बच्चियों की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई. बच्चियों की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी और अरेराज ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना नगर पंचायत के जनेरवा गांव की बतायी जा रही है. पुलिस ने मृत बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजन को सौंप दिया है.
मोतिहारी: गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, चारा लेने के दौरान हादसा - नगर पंचायत
मोतिहारी में चारा लेने के दौरान पैर फिसलने से तीन बच्चियां पानी में गिर गई. पानी में डूबने की वजह से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
पैर फिसलने से डूबी बच्चियां
मृतका की पहचान ताराचंद्र साह की बेटी गुड़िया कुमारी, धर्मनाथ पासवान की बेटी गुड़िया कुमारी और प्रभुदास की बेटी सपना कुमारी के रुप में हुई है. मृत गुड़िया के पिता ताराचंद्र साह ने बताया कि कुछ बच्चे चारा लेने के लिए चंवर में गए थे. जहां चारा काटने के दौरान पैर फिसलने से तीनों बच्चियां डूब गई. जिसके बाद बच्चियों को डूबता देख साथ में गए बच्चो ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर मौके पर स्थानीय इकट्ठा हो गए. लेकिन तब तक बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी.
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलने पर मृत बच्चियों के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी और अरेराज ओपी को दी. अंचलाधिकारी के साथ अरेराज ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.