बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फाइनेंसकर्मी को निशाना बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

जिला के दरपा थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Feb 6, 2021, 5:33 AM IST

मोतिहारी: जिले के दरपा थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी सिक्सर, एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और दो किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: रूपेश मर्डर केस: खुलासे के बाद पीड़ित परिवार से मिलने छपरा पहुंचे पटना एसएसपी

सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि भारत फाइनेंसकर्मी से विगत एक फरवरी को एक लाख 25 हजार रुपये की लूट हुई थी. जिस कांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस लूटेरे गिरोह का सरगना भारत फाइनेंस कम्पनी का ही कर्मी सुमोद कुमार है. जो फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बोधगया में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार,195 कार्टन शराब बरामद

लूट की योजना बनाते पकड़े गए अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में विभाष कुमार और राहुल कुमार राम छौड़ादानो थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं. जबकि शशि रंजन लखौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी विशुनपुरवा सरेह में इकट्ठा हुए हैं और लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details